गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन और मेट्रो को जोड़ने की मांग, राजस्व मामलों के निस्तारण में तेजी लाने पर जोर
गाजियाबाद – उत्तर प्रदेश विधान परिषद में एमएलसी दिनेश कुमार गोयल ने गाजियाबाद से दिल्ली और नोएडा के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने वाले हजारों यात्रियों की सुविधा के लिए नमो भारत ट्रेन और मेट्रो रेल के रूट जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि वैशाली, मोहन नगर और नोएडा 62 मेट्रो स्टेशनों को जोड़ने का कार्य वर्षों से लंबित है, जिससे दैनिक यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है।
मेट्रो विस्तार से हजारों यात्रियों को होगा लाभ
गोयल ने बताया कि वैशाली मेट्रो स्टेशन का कार्य 2011 में और मोहन नगर से नोएडा 62 तक मेट्रो का कार्य 2019 में शुरू किया गया था, लेकिन छह साल बीतने के बावजूद ये स्टेशन आपस में नहीं जुड़े। उन्होंने सुझाव दिया कि अगर मोहन नगर, वैशाली और नोएडा 62 को जोड़ा जाए तो गाजियाबाद से दिल्ली और नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वाले हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।
राजस्व मामलों के निस्तारण में हो तेजी
एमएलसी दिनेश गोयल ने राजस्व संबंधी मामलों में तेजी लाने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से मामलों के निस्तारण में सुधार आया है, लेकिन गाजियाबाद, आजमगढ़, प्रयागराज, अयोध्या, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, बिजनौर, मेरठ, चंदौली और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में राजस्व निरीक्षकों और लेखपालों द्वारा वरासत संबंधी फाइलों को लटकाया जाता है।
उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर सजगता के बावजूद इन मामलों की प्रगति धीमी बनी हुई है। इसलिए उन्होंने लोक महत्व के इस विषय पर चर्चा और जल्द समाधान की मांग की।