ऐलनाबाद ,सिरसा, 03 मार्च ( एम, पी, भार्गव,): राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से न्यायालय परिसर सिरसा, डबवाली व ऐलनाबाद में आगामी 08 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छह बेंच का गठन किया गया।
जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि न्यायालय परिसर सिरसा में अतिरिक्त प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट सुमित गर्ग, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नितिन किनरा, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं प्रधान मजिस्ट्रेट जेजेबी/एएसीजे (एसडी) राकेश कादियान, सिविल जज (जूनियर डिविजन) एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रिचू राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों की सुनवाई करेंगे। डबवाली में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिविजन) एवं उपमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट हरलीन पाल सिंह तथा ऐलनाबाद में अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिविजन) एवं उपमंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष आर्य मामलों की सुनवाई करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में कोई भी इच्छुक स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने केस के निपटारे के लिए आवेदन कर सकते हैं। न्यायालय में लंबित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालतों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है। लोक अदालतों में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से ही लंबित मामलों का निपटारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसलों की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है, लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है।
