सीडीएलयू में बने स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर सिक्योरिटी में रखी गई ईवीएम
सुरक्षा के लिए एक कंपनी तैनात, सीसीटीवी से भी निगरानी, तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती
ऐलनाबाद ,सिरसा, 03 मार्च (एम पी भार्गव ,): सिरसा नगर परिषद चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने के बाद सभी ईवीएम को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के मल्टीपर्पज हाल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। यहां दो स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिसमें से एक में चेयरमैन पद की ईवीएम रखी गई है तथा दूसरे में पार्षद पद की ईवीएम को रखा गया हैं।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है, जिनमें से पहली दो लेयर पुलिस की इंडियन रिजर्व बटालियन के पास रहेगी जबकि तीसरी लेयर की जिम्मेवारी सिरसा पुलिस को सौंपी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक कंपनी तैनात की गई है तथा इस क्षेत्र में 10 पेट्रोलिंग पार्टियां गश्त पर तैनात है। स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला प्रशासन ने तीन मजिस्ट्रेट की नियुक्त किए है, जो आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 143 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सिरसा में कुल मतदाता संख्या एक लाख साठ हजार 36 थी, जिसमें से 56.4 प्रतिशत यानी 90 हजार 240 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 25 के बूथ नंबर 109 पर 75.07 प्रतिशत हुआ, यहां 1107 मतदाताओं में से 831 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसी वार्ड के बूथ नंबर 110 पर 73.31 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां 1094 में से 802 ने मतदान किया है। वार्ड नंबर 26 के बूथ नंबर 116 पर 72.9 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां 1107 में से 807 ने मतदान किया है।