- रिपोर्ट: मंजय वर्मा
लालंगज : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के लालंगज लहंगपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी उत्तर (खैंरहीयां) में बांड सागर नहर में डूबने से 5 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक बालक का नाम आकाश था, और उसके पिता का नाम दिलीप कुमार था।
तेज बहाव में बहकर ग्राम गुलालपुर तक पहुंचा बालक
ग्रामवासियों के अनुसार, बालक शौच के लिए बांड सागर नहर के पास गया था, जहां वह अचानक नहर में गिर गया। नहर में तेज बहाव के कारण बालक बहते हुए ग्राम गुलालपुर तक पहुंच गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित किया
बालक को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।