अक्षय आनंद ने केबीसी जूनियर में जीते 7.30 लाख रूपये, केबीसी विनर मां की कैंसर से हुई थी मौत
अक्षय आनंद ने केबीसी जूनियर में अमिताभ बच्चन के सवालों के दिए जवाब; जीते 7.30 लाख रुपये
समस्तीपुर / दरभंगा। कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में दरभंगा के अक्षय आनंद ने अपनी बुद्धिमत्ता से एक बार फिर मिथिला के इतिहास को दोहराया है। इसका प्रसारण 20 नवंबर को हुआ है। उसने न केवल सात लाख 30 हजार की इनामी राशि जीती, बल्कि अपनी अद्भुत सूझबूझ का भी परिचय दिया।
अक्षय ने 6 लाख 40 हजार की राशि सामान्य राउंड से, जबकि 90 हजार की राशि रैपिड फायर सवालों का त्वरित जवाब देकर जीती। असिस्टेंट प्रोफेसर घनश्याम कुमार झा एवं बैंक कर्मचारी स्वर्गीय आरती झा का पुत्र अक्षय आनंद दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ता है।
12वें सवाल पर अक्षय ने गेम किया क्विट
केबीसी जूनियर में 7 करोड़ की इनामी राशि के लिए खेलते हुए अक्षय ने बिग बी के पहले 10 प्रश्नों का सही उत्तर बेहद सहजता और आत्मविश्वास के साथ दिया।
11वें सवाल तक आते-आते अक्षय की तीनों लाइफ लाइन खत्म हो गई, लेकिन अंत में सही जवाब देकर अक्षय ने छह लाख 40 हजार रुपये प्वाइंट की राशि जीत ली। जब अक्षय सात करोड़ से महज पांच कदम दूर था तब 12वें सवाल में अक्षय को दो विकल्पों के बीच मन में संशय हुआ और उसने रिस्क लेने की जगह गेम को जीती इनामी राशि के साथ छोड़ना बेहतर समझा।
अक्षय की हाजिर जवाबी से प्रभावित दिखे बिग बी
प्रसारित एपिसोड में अमिताभ बच्चन भी अक्षय की हाजिर जवाबी से प्रभावित दिखे और अक्षय के चुटकुलों पर जमकर हंसे। अक्षय के पिता घनश्याम कुमार झा ने बताया कि बचपन से ही अक्षय की सिलेबस के साथ-साथ अतिरिक्त किताबों एवं जानकारियों में भी गहन रुचि रही है। इससे उसका सामान्य ज्ञान का आधार बहुत मजबूत कर दिया है।