- रिपोर्ट: परविंदर सिंह
आयाम 2.0 साइंस कार्निवाल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें साइंस क्विज, साइंस सेमिनार, साइंस एसे राइटिंग कंपटीशन, साइंस ड्रामा ,रूबिक क्यूब प्रतियोगिता आयोजित हुए।
इस मौके पर ज़िला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश कुमार, ऐलनाबाद खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार फुटेला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर के रिटायर्ड प्रिंसिपल शिक्षाविद मास्टर मुख्तयार सिंह, शिक्षा विभाग से प्रवक्ता राधा कृष्ण पटीर, मुख्य लिपिक प्रकाश सिंह गुर्जर, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य बलवंत सिंह ढिल्लों, अरविंद कुमार कुमथल, राकेश कुमार ममेरा, प्रीतम सिंह पानू, गुरविंदर सिंह, हरदेव सिंह विशेष रूप से शिरकत की।
साइंस कार्निवाल में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। बच्चों ने कुल 62 मॉडल बनाए जो कि अधिकतर वर्किंग मॉडल बनाए गए तथा बच्चों ने सभी मॉडलों की विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी , जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्री मुकेश कुमार व शिक्षा अधिकारी श्री सुभाष कुमार फुटेला जी ने विद्यार्थियों के सभी मॉडल देखें व मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी बच्चों से लेते हुए उनमें और कैसे व कितने सुधार किए जा सकते हैं यह भी बताया तथा साइंस के सभी कार्यक्रमों की खूब सराहना भी की। इस कार्निवल में इंडिया साइंस कॉरपोरेशन के द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाई गई।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ मुकेश कुमार जी ने अपने संबोधन में बताया कि आज के इस समसारा पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में बच्चों ने काफी अच्छा व बेहतरीन कार्य किया है। इन द्वारा बताई गई जानकारी से विद्यार्थियों को काफी फायदा मिलेगा उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार फुटेला जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि इस स्कूल के बच्चे प्रतिभावान हैं तथा इन बच्चों व मैनेजमेंट की कार्यशैली की सराहना की तथा बताया कि इस स्कूल में निरंतर शिक्षा संबंधित कार्यक्रम होते रहते हैं जिस कारण यह विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
मास्टर मुख्तयार सिंह जी ने बताया कि यह स्कूल बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत व अच्छी सोच से कार्य करते हुए इस एरिया में सर्वोच्च स्कूल बन गया है । अभिभावक अरविंद कुमार ने कहा कि यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित व सीबीएसई एफिलिएटेड है जिससे हमें अपने बच्चों को एक सुरक्षित वातावरण में पढ़ाने का अवसर प्रदान किया गया है।
इस मौके पर अनेकों अभिभावक स्कूल पहुंचे हुए थे जिन्होंने कार्यक्रम देख विद्यालय मैनेजमेंट व शिक्षकों का धन्यवाद किया। इस मौके पर विद्यालय मैनेजमेंट, प्रधानाचार्या व सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।