नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी मुख्त्यार सिंह उर्फ रिछपाल को किया गिरफ्तार

तिजारा के पुलिस थाना शेखपुर अहीर द्वारा नाबालिग़ बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी मुख्त्यार सिंह उर्फ रिछपाल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेई पुलिस अधीक्षक जिला भिवाड़ी के निर्देशानुसार, अतुल साहू आईपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी एवं शिवराज सिंह आईपीएस वृत्ताधिकारी व्रत तिजारा के निर्देशन में लोकेश कुमार थानाधिकारी थाना शेखपुर अहीर द्वारा नाबालिग़ बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी मुख्त्यार सिंह उर्फ रिछपाल जाति राय सिख, उम्र 35 साल, निवासी जगमलहेड़ी पुलिस थाना शेखपुर अहीर को गिरफ्तार किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.