मीरापुर में शराब के ठेके से हजारों की नकदी व लाखों की शराब चोरी 

मीरापुर: कस्बे के पड़ाव चौक में स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब के ठेके की दीवार में चोरों ने कुम्बल कर यहा से शराब की कई पेटीया व हजारों की नगदी चोरी कर ली। सवेरे होने पर घटना की जानकारी लगी।
मीरापुर कस्बे के मौहल्ला गंगा भवन निवासी नलिन वर्मा का कस्बे के पड़ाव चौक में अंग्रेजी शराब का ठेका है। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने ठेके के पीछे की दीवार में कुम्बल कर ठेके में रखी अंग्रेजी शराब की कई पेटियां व बोतले सहित गल्ले में रखे 40 हजार रुपये चोरी कर पुलिस की रात्रि गश्त के दावे खोखले साबित कर दिए है। सुबह सवेरे जब सेल्समैन ठेका खोलने पहुचें तो चोरी की घटना की जानकारी लगी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर बबलू वर्मा ने कहा कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर चोरों की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि जानसठ थानाक्षेत्र में भी कुछ दिन पूर्व अज्ञात चोरों ने देशी शराब के ठेके से लाखों रुपए की शराब व नकदी चोरी की थी। जिसमे जानसठ पुलिस उस घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। वहींमीरापुर क्षेत्र में ठेके में भी घटना होने के बाद लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई है कि पुलिस रात्रि में गश्त करने के नाम पर अधिकारियों की वाहवाही ले रहे हैं। पीड़ित दुकान स्वामी नलिन वर्मा के अनुसार चोर यहां से नगदी समेत डेढ़ लाख रुपये की शराब चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि दुकान में करीब 25 लाख रुपये की शराब रखी हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.