बटाला में दो जगह पर ग्रेनेड हमला करने वाला आरोपी पुलिस मुकाबले में हुआ जख्मी, दो साथी भगाने में हुए कामयाब

गुरदासपुर: अमृतसर जिले के मशहूर शराब कारोबारी और कांग्रेसी नेता पप्पू जयंती पुरिया के घर के बाहर 15 जनवरी को हुए ग्रेनेड हमले और 17 फरवरी को जिला गुरदासपुर के गांव रायमल में एक पुलिस कर्मचारी के रिश्तेदार के घर हुए हमले के मुख्य आरोपी मोहित वासी गांव बूढ़े दी खुही का महता के पास पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में मोहित के टांग पर गोली लगने से वह जख्मी हो गया, जिसे बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उसके दो साथी हरविंदर सिंह और राजवीर सिंह भागने में सफल रहे।

पुलिस की बड़ी सफलतापुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस एनकाउंटर के साथ बटाला पुलिस ने जैंतीपुर और रायमल में हुए ग्रेनेड हमलों के मामलों को सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। इस ऑपरेशन के तहत मुख्य आरोपी मोहित और विशाल को गिरफ्तार किया गया था। मोहित ही वह व्यक्ति था जिसने ग्रेनेड हमला किया था। पुलिस ने मोहित को हथियारों की बरामदगी के लिए बटाला लाया था, जहां उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे मोहित घायल हो गया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ।

फरार आरोपी और पुलिस की कार्रवाईलगातार जांच के बाद बटाला पुलिस ने इन हमलों के मास्टरमाइंड को ट्रेस कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मोहित पुत्र जसपाल, निवासी बूढ़े दी खुही और विशाल भट्टी पुत्र सज्जन, निवासी बसारपुरा, बटाला को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, रविंदर सिंह निवासी बूढ़े दी खुही और राजबीर पुत्र अमरबीर अब भी फरार हैं।

हथियार बरामद, छापेमारी जारीइस ऑपरेशन में पुलिस ने एक 30 बोर की पिस्तौल बरामद की है, जिसका इस्तेमाल मोहित ने पुलिस पर फायरिंग के दौरान किया था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.