2.77 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगी शिवविहार कालोनी की सड़क: आकाश

शहर विधायक आकाश सक्सेना ने लोक निर्माण विभाग की सड़क का किया शिलान्यास

दस हजार आबादी को होगा लाभ, बोले रामपुर में विकास का क्रम आगे भी जारी रहेगा

रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि शाहबाद बाजपुर मार्ग से शिवविहार कालोनी की सड़क 2.77 करोड़ रूपये की लागत से बनकर तैयार होगी। जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि रामपुर में विकास का क्रम आगे भी जारी रहेगा।

गुरूवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना ने शाहबाद बाजपुर मार्ग से शिवविहार कालोनी के सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इस सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने वाला है और इसके पूरी तरह से तैयार होने पर सड़क पर वाहनों की आवाजाही को बेहतर किया जाएगा, जिससे लोगों को रोज़मर्रा के जीवन में अधिक सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से क्षेत्र में न केवल सड़क मार्ग बेहतर होंगे, बल्कि इससे आसपास के इलाके में विकास की नई राह भी खुलेंगी। अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि मार्ग का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाए। साथ ही आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए मार्ग तैयार कराया जाए। इसके अलावा, सड़क के किनारे पेड़-पौधों के लिए भी स्थान छोड़ा जाएगा, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ ही स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.