रामपुर: बड़ी खबर रामपुर से सामने आई है, जहां जिला अस्पताल के महिला चिकित्सालय में स्टाफ पर ऑपरेशन के नाम पर रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित महिला सीमा और उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के स्टाफ ने ऑपरेशन के बदले ₹3000 की रिश्वत ली।
पीड़िता के पति ने बताया कि उनकी पत्नी को बड़े ऑपरेशन के जरिए प्रसव पीड़ा से गुजरना पड़ा, लेकिन भर्ती होने के बावजूद उनकी कोई उचित देखभाल नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर रहा है और कोई सुनवाई नहीं हो रही।
परिजनों ने जिला प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस पर क्या कदम उठाता है और क्या रिश्वत के इन आरोपों की जांच होगी।