बाड़मेर: पुलिस की नाकाबंदी तोड़ स्कॉर्पियो छोड़ भागे बदमाश, 431 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद

बाड़मेर: बालोतरा जिले के सिवाना पुलिस थाना क्षेत्र में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी और तेज गति से गाड़ी लेकर भागे। पुलिस टीम ने बदमाशों का लगातार पीछा किया, लेकिन पहाड़ी इलाके में गाड़ी के टायरों की हवा निकलने से बदमाश स्कॉर्पियो को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो और उसमें रखे 431 किलोग्राम डोडा-पोस्त को जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

नाकाबंदी के दौरान हुआ पीछा
पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान स्कॉर्पियो तेज गति से आती दिखाई दी। जब पुलिस ने वाहन को रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने नाकाबंदी को देखकर गाड़ी की गति और तेज कर दी और सेला गांव की ओर भागे। वाहन में अवैध सामग्री होने का संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया।

431 किलोग्राम डोडा-पोस्त बरामद
बदमाशों ने गाड़ी को कुंडल की ओर भगाया, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा किया और बदमाशों को सेला गांव की कच्ची सड़क और बबूल की झाड़ियों से होते हुए पहाड़ की तलहटी में लेकर भागते देखा। यहां, गाड़ी के टायरों की हवा निकलने के बाद गाड़ी पत्थरों में फंस गई। इस पर बदमाश गाड़ी से उतरकर फरार हो गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो का गेट खोलकर देखा तो उसमें प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ 431 किलो डोडा-पोस्त बरामद हुआ।

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी की प्रक्रिया
एसपी हरिशंकर ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त कर थाने लाया गया, और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने नियमानुसार डोडा-पोस्त और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं। इस कार्रवाई में एसआई दुर्गाराम, एएसआई महेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सूरज सिंह, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, गेनाराम, सुरेश कुमार, कपिल कुमार, रेवंत सिंह, खुशीराम, विक्रम सिंह, कालूराम, और आसुराम शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.