पूकड़ा। कस्बे से लगते गांव दांगनहेड़ी में संत सरदार फत्ते सिंह की याद में उनकी समाधी पर विशाल मेला भरा जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। परिवार के सदस्यों द्वारा लंगर प्रशाद का वितरण किया. मेले में चाट, पकोड़ी, खिलोनो व फल फ़्रूट की दुकाने सजी जहां बच्चों ने मन पसंद खरीददारी की.मुख्य आकर्षण कुश्ती दंगल था जिसमें राजस्थान, हरियाणा, यूपी सहित कई प्रदेशों के नामी पहलवानों ने भाग लिया। मेले में सरपंच संघ अध्यक्ष व ग्राम पंचायत बुरेड़ा के सरपंच उदमी राम के सहयोग से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आखिरी कुश्ती धर्मू अखाड़ा सोहना के देवेन्द्र कुमार ने ताउडू मलाका के वासित पहलवान को हरा कर जीता। इस दौरान सरपंच नवीन यादव, महाशय हेतराम,एम पी एस प्रतिनिधि अशोक कुमार, टपूकड़ा नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जितिन गर्ग, देवेंद्र, बलजीत, कन्हैया सहित हजारों दर्शक उपस्थित रहे।