मौनी बाबा गौशाला पहुंचे नीदरलैंड के 15 टूरिस्ट

तिजारा नीदरलैंड के करीब 15 से ज्यादा पर्यटक लुडेंस के नेतृत्व में श्री मोनी बाबा गौशाला एवं आश्रम सूरजमुखी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दो घंटे तिजारा की आदर्श गौशाला में बिताएं। गौशाला कमेटी के सचिव देशपाल यादव एवं कोषाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने तिलक , राजस्थानी पगड़ी बांध कर सभी विदेशी पर्यटको का स्वागत किया एवं गौमाता की तस्वीर भेट की। राजस्थानी परम्परा से हुये स्वागत एवं गौशाला देख सभी बहुत खुश हुए।इस दौरान सभी विदेशियों ने गौशाला में गायों को पाले जाने की तकनीक के साथ ही गोबर के यूटिलाइजेशन और अन्य व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। साथ ही विदेशियों ने दुध एवं गोबर से बनाए जा रहे उत्पादन और उनकी उपयोगिता को भी समझा।इस दौरान अफ्रीकी महिला पर्यटकों ने गौशाला की तस्वीर भी अपने मोबाइल में कैद की और सेल्फी भी ली। इन पर्यटकों का कहना है कि उन्हें भारत भ्रमण कर बहुत अच्छा लगा। यहां की संस्कृति सिखाने का मौका मिला है। अब वह अपने देश जाकर यहां की संस्कृति के अनुसार ही अपनी उन्नति करेंगें। गौशाला में करीब नौ सौ गोवंश है। गौशाला के सचिव देशपाल यादव ने कहा कि यह बड़ी बात है।भारतीय सनातन संस्कृति को समझने के लिए अब विदेश से पर्यटक भी गौशाला आ रहे हैं। नीदरलैंड से आए इन पर्यटकों ने श्रद्धा भाव के साथ न सिर्फ तिलक लगाया बल्कि गौशाला भ्रमण कर भारती गोपालन पद्धति को बारीकी से समझा है। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता,देशपाल यादव,जसवंत सिंह, सरपंच रतिराम यादव,कर्मपाल, पवन यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.