हरियाणा में 113 फैक्ट्रियों का गंदा पानी यमुनानदी को प्रदूषित कर रहा है: कुमारी सैलजा

ऐलनाबाद, (एम पी भार्गव): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार की उदासीनता के कारण यमुनानगर का जल प्रदूषित हो रहा है। यमुनानदी में करीब 113 फैक्ट्रियों का कैमिकल युक्त गंदा पानी बिना ट्रीट किए डाला जा रहा है, जिससे जनजनित रोग फैल रहे हैं, फसलें खराब हो रही हैं और मवेशी मर रहे हैं।

घग्घर नदी और कैंसर का खतरा
कुमारी सैलजा ने घग्घर नदी के प्रदूषित जल की तरफ भी ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि यह प्रदूषण कैंसर का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। हजारों लोग इस प्रदूषण की चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह इस दिशा में सख्त कदम उठाए और प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे।

प्रदूषण रिपोर्ट और फैक्ट्रियों के कृत्य
हरियाणा राज्य केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों के एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी में अनियमितताएं पाई गई हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यमुना नदी में फैक्ट्रियों का गंदा पानी सीधे डाला जा रहा है, जिससे न केवल नदी बल्कि भूजल भी प्रदूषित हो रहा है।

धार्मिक आस्था को भी हो रहा नुकसान
कुमारी सैलजा ने कहा कि यमुना नदी का प्रदूषित होना धार्मिक आस्था को भी प्रभावित कर रहा है। यमुनानगर में नदी का जल पहले ही दूषित होना शुरू हो जाता है। इसके बाद नदी का पानी करनाल, पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद से होकर गुजरता है, जिससे पूरी नदी के जल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।

सरकार पर कार्रवाई की जरूरत
कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि सरकार औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले केमिकल युक्त पानी और सीवरेज के बहाव को रोकने के आदेश तो देती है, लेकिन उन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे फैक्ट्री मालिकों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जो यमुनानदी को प्रदूषित कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.