राजस्थान: श्री खाटू श्याम मेले में वीआईपी दर्शनों पर लगी रोक

सीकर, राजस्थान: राजस्थान के सीकर जिले में 28 फरवरी से शुरू होने वाला श्री खाटू श्याम मेला इस बार 12 दिन तक चलेगा। इस विशाल मेले में देशभर से करोड़ों श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

इस बार वीआईपी दर्शन नहीं
इस साल मेले में वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जयपुर में हुई प्रशासनिक बैठक में यह अहम फैसला लिया गया, जिसकी पुष्टि सीकर पुलिस अधीक्षक अनिल देशमुख ने की है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मेले में 10 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।
पूरे क्षेत्र में 358 सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे निगरानी करेंगे।
मेले के दौरान खाटू श्याम पूरा क्षेत्र ‘नो व्हीकल जोन’ रहेगा।
10,000 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।
देशभर से आएंगे श्रद्धालु
मेले में राजस्थान के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था
प्रतिदिन 8 से 10 लाख लोग बाबा श्याम के दर्शन करेंगे।
दर्शन 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
रींगस से खाटू श्याम तक पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को 28 किलोमीटर पैदल चलना होगा।
बाबा श्याम का पवित्र मेला श्रद्धालुओं की आस्था और विश्वास का प्रतीक है, जिसे लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.