ऐलनाबाद, 25 फरवरी(एम पी भार्गव) : शहर के प्राचीन श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट (रजि.) व श्री श्याम कला मंडल द्वारा मनाया जा रहा 51 वां वार्षिक फाल्गुन महोत्सव का आज चौथे दिन मंदिर प्रांगण में श्याम बाबा का विशाल जागरण आयोजित किया गया । जागरण रात्रि 9:15 बजे शुरू हुआ और सुबह सुबह 5:15 बजे मंगला आरती के बाद श्याम बाबा को 56 प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया और सुबह 11:15 बजे भंडारे का आयोजन किया गया.रात्रि जागरण में सरदार हरमिंदर सिंह रोमी( खलीलाबाद) सुश्री तृप्ति लड्ढा लुधियाना( पंजाब) विशाल शैली पटियाला( पंजाब )व सौरव शर्मा जयपुर ने आए हुए श्रोता श्रद्धालुओं को अपने मधुर भजनों से बांधे रखा एक से बढ़कर एक भजन श्याम बाबा के प्रस्तुत किए गए लोग भजन सुनकर भाव विभोर हो गए. आज प्रात 11:15 बजे श्याम मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया
प्रसाद ग्रहण करने के लिए दूर-दूर से लोग श्याम बाबा की ध्वज उठाए हुए श्याम बाबा के गगन भेदी नारे लगाते है लगाते हुए आ रहे थे. शेरावाली ढणी, किशनपुरा से सैकड़ो की तादाद में लोग श्याम बाबा का प्रतीक ध्वज उठाकर जयकारे के साथ मंदिर में प्रवेश कर रहे थे इससे सारा शहर श्यामंमय होगया इस महोत्सव को लेकर श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट (रजि.) व श्री श्याम कला मंडल के पदाधिकारियों ने पूरे प्रबंध किए हैं। इस आयोजन को लेकर न केवल पूरे मंदिर को बल्कि शहर के सभी चौक चौराहों को रंग बिरंगी लाइटर वह फरियों से सजाया हुआ था mयातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए हरियाणा पुलिस के जवान तैनात किए गए थ