Rampur News: मुख्तार अब्बास नकवी ने शिवरात्रि मेले में किसान मेले का किया उद्घाटन, कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना
रामपुर, 25 फरवरी 2025: पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आज रामपुर के रठौंडा में शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित ऐतिहासिक किसान मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “सनातन के प्रति सांप्रदायिक असहिष्णुता की सनक और सुशासन के प्रति सामंती आक्रमण की साजिश” से सभी को सावधान रहना होगा।
सपा-कांग्रेस पर नकवी का हमला
नकवी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “कुनबे के कुंड में कैद कुंठित झुंड”, अब “परिवार के पराजित प्राणियों की पाखंडी प्रयोगशाला” बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से घबराई कांग्रेस-सपा “मोदी-योगी फोबिया” की शिकार हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा, “इसी मोदी-योगी फोबिया बीमारी ने कांग्रेस एंड कंपनी को बिना जमीन का जमींदार और बिना जनादेश का जागीरदार बना दिया है। यही गलतफहमी उन्हें ‘जनाधार में जीरो, अहंकार में हीरो’ बना रही है।”
छद्म सेक्युलर सिंडिकेट पर भी साधा निशाना
नकवी ने कहा कि “छद्म सेक्युलर सिंडिकेट की सनातन असहिष्णुता भारतीय संस्कृति पर आक्रमण की धूर्तता का रूप ले चुकी है।” उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, संस्कार और सोच पर हो रहे हमलों को धूलधूसरित करना जरूरी है।
भाजपा की बढ़ती ताकत और कांग्रेस की सिकुड़ती स्थिति
उन्होंने कहा कि “सत्ता को परिवार की संपत्ति समझने वालों की सबसे बड़ी समस्या यही है कि भाजपा मोदी के नेतृत्व में लगातार विजय पताका फहरा रही है, जबकि कांग्रेस गठबंधन ‘पराजय की पटकथा’ लिखने में जुटी हुई है।”
किसान मेले में होंगे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम
रठौंडा में 12 मार्च तक चलने वाले किसान मेले में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं:
7 मार्च: शिव विवाह और महिमा मंचन
8 मार्च: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एवं कलाकार पुनीत इस्सर द्वारा भव्य जय श्रीराम मंचन, जिसमें मुंबई फिल्म उद्योग के कई जाने-माने कलाकार हिस्सा लेंगे।
बृजोत्सव और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
शामिल
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, लाखन सिंह, अभय गुप्ता, सुरेश चंद्र गंगवार, जागेश्वर दयाल दीक्षित, टेक चंद्र गंगवार, अर्चना गंगवार, मोहनलाल गंगवार, प्रदीप गुप्ता सहित कई भाजपा नेता और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रामपुर में यह किसान मेला धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ राजनीतिक हलचलों के लिए भी चर्चा का विषय बना हुआ है।