- रिपोर्ट- कपिल सिंह राजपूत
बाराबंकी में यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण और नकल-विहीन संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने सोमवार को शहर के अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज (नेबलेट) और डीएवी हायर सेकेंडरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
हाईस्कूल हिंदी परीक्षा का निरीक्षण
प्रथम पाली में हाईस्कूल के छात्रों की हिंदी विषय की परीक्षा चल रही थी। डीएम और एएसपी ने कंट्रोल रूम और परीक्षा कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा की शुचिता बनाए रखने और नकल रोकने के निर्देश दिए।
सख्त निर्देश, प्रशासन की जवाबदेही
निरीक्षण के बाद डीएम शशांक त्रिपाठी ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 को नकल मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निभाएं और परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराएं।
प्रशासन की इस सतर्कता से यह स्पष्ट है कि इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा को कदाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।