बदायूँ: 24 फरवरी। केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सोमवार को जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव के साथ नेकपुर में सांसद निधि से बनाई गई लगभग 120 मीटर लंबी सीसी रोड का मुआयना किया। उन्होंने समीप में बनाए जा रहे एक छात्रावास के निर्माण कार्यों को भी देखा। उन्होंने डीआरडीए विभाग को आमजन की सुविधा के लिए सांसद निधि से सीसी रोड के समीप फलड लाइट लगवाने के लिए निर्देशित भी किया। इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
डीएम ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
बदायूँ: 24 फरवरी। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए इस्लामिया इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए विभिन्न स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के दौरान सीसीटीवी आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया गया है। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित सभी मानकों का अनुपालन करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।