बूंदी: अज्ञात कारणों से युवक रघुवीर गुर्जर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बूंदी : राजस्थान के बूंदी जिले के लाखेरी क्षेत्र स्थित काकराडूंगर में रघुवीर गुर्जर, पुत्र धनपाल गुर्जर की अज्ञात कारणों से मृत्यु हो गई। मृतक युवक रघुवीर गुर्जर, जो कि कांकराडूंगर का निवासी था, लाखेरी के अलिम मोला में खेतों में काम कर रहा था।

रात को घर नहीं लौटे रघुवीर, परिजनों ने की तलाश
रात में जब रघुवीर घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों की खोजबीन के बाद, उसकी लाश खेत में मिली। मृतक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

लाखेरी पुलिस ने शुरू की जांच
मृतक के शव को बरामद करने के बाद, लाखेरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि युवक की मौत के असल कारणों का पता चल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.