विराट कोहली ने जड़ा 51वां वनडे शतक… 15 महीने बाद निकली सेंचुरी, पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोया

इस शतकीय पारी के साथ कोहली ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

दुबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर जमकर चला है. उन्होंने 15 महीने बाद वनडे क्रिकेट में अपना शतक जमाया है. उन्होंने यह उपलब्धि रविवार (23 फरवरी) को हासिल की. कोहली ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 111 गेंदों पर शतक पूरा किया.

वनडे क्रिकेट में कोहली का यह 51वां शतक है. ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 49 शतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
दरअसल, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के तहत रविवार को भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया. मैच में पाकिस्तान ने 242 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

मैच में कोहली का बल्ला जमकर चला. उन्होंने 111 गेंदों पर शतक जमाया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके जमाए. कोहली ने वनडे क्रिकेट में 15 महीने बाद यह शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने 15 नवंबर 2023 को शतकीय पारी खेली थी. तब कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में हुए मुकाबले में 117 रन बनाए थे.

कोहली ने तोड़ दिया सचिन का ये धांसू रिकॉर्ड
इस शतकीय पारी के साथ कोहली ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली अब वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

कोहली ने यह उपलब्धि 299वें वनडे मैच की 287वीं पारी में हासिल की है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने 350वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था. सचिन के बाद श्रीलंका के कुमार संगकारा का नंबर था, जिन्होंने 378 पारियों में 14 हजार वनडे रन बनाए थे.

बता दें कि कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन बनाए थे. तब वो इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से सिर्फ 15 रन दूर रह गए थे. मगर अब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले गए इस मुकाबले में यह कीर्तिमान हासिल कर लिया है. कोहली ने 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर चौका जमाते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है.

मैच में भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा,  कुलदीप यादव,  हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), इमाम उल हक, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी!

Leave A Reply

Your email address will not be published.