-
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल
भजन लाल को दलबदलु और करप्ट का तगमा मिला – लेकिन उनका मानवीय चेहरा भी था l बेटा कुलदीप बिश्नोई उनकी विरासत को सम्हाल नहीं सका l जाट भजन लाल के विरोधी थे हालांकि उन्होंने जाट समाज का दिल जीतने का हर प्रयास किया l धर्मपाल मालिक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया और जाट अफसरों को भी महत्वपूर्ण पद दिए l स्वभाव के नरम और मिलनसार थे l. एशियन गेम्स के दौरान हरियाणा से अकालियों को दिल्ली जाने से रोकने को लेकर की गई पुलिस सख्ती से चर्चित हुए l डलबदल के पी एच डी के नाम से मशहूर पैंतालीस साल पहले पूरी की पूरी जनता पार्टी की सरकार को कांग्रेस में शामिल करवा इतिहास रचा l अफसरशाही ने खूब लूट मचाई l हुडा के कोटे के प्लॉट जहा अफसरों और कोर्ट के जजों तक को दिए वहीं अपने गनमैन चपड़ासी और लिफ्ट चालक को भी दिए और मीडिया को पटा लिया l उनका फार्मूला था कि प्रत्येक की कीमत है l उनके ओ एस डी शिव रमन गौड़ उन्हे याद करते हुए बताते हैं कि उन्होंने सचिवालय के लिफट चालक को भी बिना मांगे प्लॉट दिया l बकोल उनके मीडिया ओ एस डी अरुण जोहर वे कहते की पत्रकार का काम तो लिखना है l रिटायर्ड डी जी जेल डॉक्टर जॉन वी जॉर्ज बताते हैं कि राजनीतिक मजबूरी में जब उनका तबादला करना पड़ा तो बाकायदा उन्हे खुद सूचित कर अपनी मजबूरी की चर्चा की l किसी बात पर भड़कते नहीं थे l एक बार रोहतक के वकीलों ने ज्ञापन यह कहकर वापिस देने की मांग की के अंग्रेजी में लिखा गया आपको पढ़ने में परेशानी होगी l गुस्सा खाए बिना बोले बहुत अफसर है किसी से पढ़वा लूंगा l मनोहर लाल की तरह उन्हे चांद पर भेजने की धमकी नहीं दी l मेडिकल कॉलेज रोहतक में एम एम बी बी एस सीट में भी अपना कोटा तय किया l विरोधियों को पटाने की कला में माहिर थे l कहते थे कि अगर मुझे अंग्रेजी आती होती तो सोनिया गांधी का दिल जीत लेता l नर सिन्हराव की अल्पमत की सरकार को बहुमत दिलवाया l दुमछला l इस लेखक को भी प्लॉट ऑफर किया जो मेने मना कर दिया l तीस साल पहले सूरजकुंड में हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में डेलीगेट्स को आदमपुर के देशी घी का हलवा खिलाया तो वे अंगुलियों को चाटते रहे के भजन लाल बारे किताब लिखी जा सकती है l