वस्तु की गुणवत्ता जांचना जरूरी- भारतीय मानक ब्यूरो के सहायक निदेशक

सिकंदराबाद। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर भारतीय मानक ब्यूरो की नोएडा शाखा के अंतर्गत नवदीप सामाजिक विकास संस्था भारत के द्वारा आयोजित किए जा रहे ग्राम पंचायत संवेदीकरण कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज ब्लॉक सभागार में आयोजित हुआ। क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, स्वयं सहायता समूहों तथा पंचायत सहायकों की सहभागिता में आयोजित इस कार्यक्रम में उपभोक्ता जागरूकता पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो के सहायक निदेशक सचिन गुप्ता ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो बाजार में वस्तु की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण भी करता है। उन्होंने आईएसआई मार्क, सोने के जेवरों पर होने वाले हॉल मार्क तथा सीआरएस मार्क की विस्तृत जानकारी देते हुए आम जनता को सोने के जेवरों की खरीद में होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए सोने पर हॉल मार्किंग के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया गया। ताकि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सोने के जेवरों पर एचयूआईडी हॉल मार्किंग के रूप में शुद्धता की पहचान हो सके तथा ज्वैलर्स भी बीआईएस के साथ अनिवार्य रूप से पंजीकृत होकर शुद्ध हॉल मार्किंग ज्वैलरी ही अपने ग्राहकों को बेचें। संस्था के नवदीप संस्था के राष्ट्रीय संयोजक सचिन वर्मा स्वर्णकार ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बीआईएस केयर एप की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह बाजार में वस्तु की गुणवत्ता जांचने में एक विशेषज्ञ के जैसे काम करता है। उन्होंने कहा कि सभी को अपने स्मार्टफोन में बीआईएस केयर एप डाउनलोड करना चाहिए।
इस दौरान सहायक विकास अधिकारी भगत सिंह, एसपीसी बीआईएस तौसीफ अहमद, ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष जगत फौजी, ग्राम विकास अधिकारी एवं क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के जिला महासचिव सुरेंद्र कुमार ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.