श्याम बाबा वार्षिक मेला: ध्वजा शोभा यात्रा और कलश यात्रा से हुई शुरुआत

ऐलनाबाद, 22 फरवरी (एम पी भार्गव): शहर के प्राचीन श्री श्याम मंदिर में श्री श्याम बाबा के 51वें चार दिवसीय वार्षिक मेले की शुरुआत आज ध्वजा शोभा यात्रा से हुई। यह यात्रा श्याम बाबा के भक्तों के बीच धार्मिक उत्साह और भक्ति का प्रतीक बन चुकी है। इस आयोजन के तहत आयोजक संस्था श्री श्याम कला मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रा में सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालु पवित्र ध्वज लेकर बाबा के जय घोष करते हुए चल रहे थे। साथ ही, श्रद्धालु महिलाएं सिर पर पवित्र कलश उठाकर यात्रा में शामिल हुईं।

ध्वजा शोभा यात्रा का मार्ग:
यह ध्वजा शोभा यात्रा शहर के तलवाड़ा चौक स्थित बाबा रामदेव मंदिर से शुरू होकर चौधरी देवीलाल चौक, गांधी चौक, ममेरा चौक, पंचमुखी चौक और अनाज मंडी से होते हुए श्याम मंदिर पहुंची। वहां श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के चरणों में ध्वज अर्पित किए।

चार दिवसीय मेले के कार्यक्रम:
इस धार्मिक मेले की सफलता के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। 22 से 25 फरवरी तक चलने वाले इस मेले के दौरान कई धार्मिक आयोजन होंगे:

  • 23 फरवरी को श्री श्याम अखंड ज्योति का पाठ सुबह 9:00 बजे मंदिर प्रांगण में होगा।
  • 24 फरवरी को सुबह 10:00 बजे विशाल शोभायात्रा मंदिर से निकलकर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई वापस मंदिर पहुंचेगी।
  • उसी दिन रात 9:00 बजे विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा।
  • 25 फरवरी को सुबह 11:00 बजे अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद के रूप में लंगर ग्रहण करेंगे।

भजन संध्या और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक जैसे सरदार हरमिंदर सिंह रोमी (खलीलाबाद), सुश्री तृप्ति लड़ा (लुधियाना), विशाल शैली (पटियाला), सौरभ शर्मा (जयपुर), नरेश शर्मा (विशाखापट्टनम), और श्री श्री चंद जी शर्मा (डुमराना) सहित कई महानुभावों की भव्य प्रस्तुति होगी। इस दौरान महंत श्री मोहन दास जी महाराज और अन्य प्रमुख संत भी उपस्थित रहेंगे।

विशेष सजावट और शहर की रौनक:
मेले के लिए श्री श्याम मंदिर को कोलकाता के कलाकारों द्वारा विशेष रूप से सजाया गया है। पूरे शहर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जिससे वातावरण और भी आकर्षक बना है। श्याम कला मंडल और श्री श्याम बाबा मंदिर कमेटी ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य के भागी बने और बाबा की शोभा बढ़ाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.