भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकारों की पेंशन का दिलाया भरोसा
चंडीगढ़, (एम.पी. भार्गव): भारतीय पत्रकार कल्याण मंच द्वारा आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का समापन आज शिमला के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय निवास टिंबर हाउस में हुआ। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुरेश भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पत्रकारों के लिए पेंशन की सिफारिश का आश्वासन
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकारों की भूमिका को सराहते हुए घोषणा की कि हरियाणा सरकार की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के मीडिया पर्सन्स को भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से सिफारिश कर पेंशन दिलाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में समाज की सेवा करते हैं, और उनके कल्याण के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारिता की अहम भूमिका
संगोष्ठी में पत्रकारिता और स्वतंत्रता संग्राम पर चर्चा करते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारों ने जनता तक अंग्रेजों की क्रूर नीतियों को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि आज के दौर में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है, लेकिन इसकी अहमियत और जिम्मेदारी पहले जैसी ही बनी हुई है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज का संबोधन
कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने भी पत्रकारिता के माध्यम से अंग्रेजों के खिलाफ जनजागृति का काम किया था। उन्होंने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री को इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम पत्रकारिता को और मजबूत करने में सहायक होते हैं।
सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार हुए सम्मानित
कार्यक्रम में हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज को भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री द्वारा शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश राय, महासचिव जनेंद्र वशिष्ठ समेत कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों के पत्रकारों की भागीदारी
इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिमला, हरियाणा एवं अन्य राज्यों के पत्रकारों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी में भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय महासचिव जसबीर सिंह दुग्गल, सतनाम सिंह, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश राय, महासचिव धनेंद्र वशिष्ठ सहित कई वरिष्ठ पत्रकार और मंच के सदस्य उपस्थित रहे। हिमाचल विधानसभा के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ज्वाइंट डायरेक्टर हरदयाल भारद्वाज भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
पत्रकारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जरूरत
कार्यक्रम के समापन पर वक्ताओं ने पत्रकारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की आवश्यकता पर जोर दिया। पत्रकारों की सुरक्षा, पेंशन और अन्य सुविधाओं को लेकर सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की गई। हिमाचल सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में पेंशन योजना लागू करने की सिफारिश इस संगोष्ठी की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि रही।