सिरसा डेरा बाबा भुमन शाहा में हुई मीटिंग

  • रिपोर्टर: परविंदर सिंह

सिरसा। सर्व कम्बोज समाज के लिए हर्ष और गौरव का विषय है कि श्री कम्बोज बूंगा धर्मशाला, हरिद्वार के विस्तार हेतु साथ लगते पीछे वाले प्लॉट की रजिस्ट्री एवं भवन निर्माण की अनुमानित लागत 11 करोड़ रुपये के संग्रह पर विचार-विमर्श करने के लिए परम पूज्य गुरु ब्रह्मदास जी महाराज के पावन सानिध्य में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से सर्व कम्बोज समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्व कम्बोज समाज, श्री कम्बोज बूंगा धर्मार्थ ट्रस्ट के सहयोग से इस कार्य को शीघ्र पूरा करेगा।

सभी उपस्थितजनों ने न केवल निर्धारित सहयोग राशि देने की सहमति जताई, बल्कि इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग करने की भी घोषणा की।

मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए 21-21 सदस्यों की कमेटी बनाई जाएगी, जो 10-10 गांवों से धनराशि एकत्रित करेगी। इसी प्रकार, सभी राज्यों से सहयोग राशि संग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

सर्व कम्बोज समाज के इस ऐतिहासिक निर्णय से समाज के धार्मिक एवं सामाजिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.