बीजेपी और कांग्रेस ने वार्ड नं 15 से सिख चेहरों पर जताया भरोसा, मुकाबला दिलचस्प
चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है और वार्ड नंबर 15 से बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने अपने पुराने और अनुभवी नेता, पूर्व पार्षद सरदार जसवंत सिंह को टिकट दिया है, जो पार्टी के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। वहीं, कांग्रेस ने भी इस बार सिख समुदाय के नेता सरदार बलजीत सिंह अरोड़ा को मैदान में उतारा है।
बीजेपी का दांव अपने अनुभवी नेता पर है, जिन्हें वार्ड में ‘ओल्ड इज गोल्ड’ कहा जाता है, जबकि कांग्रेस ने युवा चेहरे पर भरोसा जताया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता अनुभव को प्राथमिकता देती है या युवा जोश को मौका देती है।
इस सियासी जंग का फैसला आगामी 12 तारीख को होगा, जब जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर तय करेगी कि वार्ड नंबर 15 की बागडोर किसके हाथों में होगी।