गंगा पूजन के साथ मिनी कुम्भ मेले का आगाज, सभी प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

बदायूं। गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा का सोमवार को विधिवत् पूजा अर्चना और गंगा पूजन के बाद शुभारम्भ हो गाया है। मेले में ककोड़ा देवी की झण्डी स्थापना और हवन पूजन के साथ ही मेला औपचारिक रूप से शुरू हुआ। वैसे तो 26 नवम्बर को अपरान्ह 01 बजे विधिवत् मेले का उद्घाटन होगा और यह मेला 04 दिसम्बर 2023 तक जारी है। तीन दिवसीय विशेष मेला 26 से 28 नवम्बर 2023 के मध्य रहेगा, साथ ही विशेष स्नान कार्तिक पूर्णिमा 27 नवम्बर को होगा। मेले में पॉलीथीन, जुआ, शराब तथा मांस का प्रयोग पर पूर्णतयः प्रतिबंध रहेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह यादव, जिलाधिकारी मनोज कुमार, एसएसपी डॉ0 ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह ने सोमवार को गंगा तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद गंगा पूजन कर मेले का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने मेला स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने मेले में मांस, मदिरा की बिक्री एवं उपभोग पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश देते हुए पॉलीथीन और जुए पर रोक लगाने को कहा है। उन्होंने मेले में श्रद्धालुओें के लिए बेहतर व्यवस्था कराने हेतु निर्देश दिए और कहा कि मेले में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

सरकारी विभागों द्वारा मेले में विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुविधार्थ यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु एआरटीओ तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को हिदायत दी है कि पर्याप्त संख्या में रोडवेज तथा प्राईवेट बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पशुओं के इलाज के लिए अस्थाई पशु चिकित्सालय भी खोला जाएगा। मेले में कड़ी निगरानी के साथ सीसी टीवी से भी मॉनिटिं्रग की जाएगी। घाटों पर सुरक्षा के खास इन्तिज़ाम किए जाएंगे। अनुमति के बाद झूलों का लगवाया जाए, महिलाओं के कपड़े बदलने हेतु चेंजिंग रूम, प्रकाश, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं रहें। खाद्य विभाग को निर्देश दिए कि वस्तुए गुणवत्तापूर्वक हों एवं ओवररेटिंग न होने पाए। एंटीलार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग नियमित रूप से होती रहे। मेले में स्वच्छता हेतु पर्याप्त सफाई कर्मियों को लगाया जाए।
मेले में अस्थाई चिकित्सालय भी बनाया जाएगा जिसमें दिन तथा रात्रि में पर्याप्त महिला एवं पुरुष चिकित्सकों स्टाफ नर्स और बार्ड व्याय के अलावा अन्य स्टाफ को एम्बोलेंस सहित लगाया जाएगा एवं पर्याप्त दवाओं की उपलब्धता रहेगी। पशु चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पशु विभाग भी कैम्प लगाएगा। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं कि आवश्कयतानुसार सड़कों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न होने पाए।
एसएसपी ने कहा कि मेले में अस्थाई कोतवाली और चौकियां बनाई जाएंगी मेले में पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले में जुआ, मांस, मदिरा पूर्णतयः प्रतिबंधित रहेगी और कोई भी व्यक्ति इसमें संलिप्त पाया जाता है तो उसके साथ कोई रियायत न बरतते हुए निश्चित कार्रवाई की जाएगी। मेले ककोड़ा के सफल आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की मौजूदगी में डीएम व एसएसपी ने विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित कर सम्बंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि मेले में सभी प्रकार की व्यवस्था समय से पूर्ण की जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए, अन्यथा सम्बंधित बख्शा नहीं जाएगा।

इस अवसर पर एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, सीओ उझानी शक्ति सिंह, एएमएद जिला पंचायत सुरेन्द्र कुमार दुवे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.