नगर निगम चुनावों के मद्देनजर रविवार को भी उम्मीदवार प्राप्त कर पाएंगे अदेय प्रमाण पत्र (नो ड्यूज सर्टिफिकेट)
-16 फरवरी को भी खुलेगा सिंगल विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम
फरीदाबाद, 15 फरवरी। फरीदाबाद में नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को अदेय प्रमाण पत्र (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) जारी करने के लिए सिंगल विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम रविवार 16 फरवरी को भी खुला रहेगा। डीसी विक्रम सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इस दौरान सम्बंधित नोडल अधिकारियों के कार्यालय भी खुले रहेंगे ताकि उम्मीदवार को अदेय प्रमाण पत्र (नो ड्यूज सर्टिफिकेट) प्राप्त करने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।