चौदहवें दिन सभी मांगें पूरी होने पर निर्वाण फाउंडेशन ने किया धरने का समापन

अबूपुर, 13 फरवरी 2025 – सामाजिक संस्था निर्वाण फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम अबूपुर वासियों की विकट परिस्थितियों को देखते हुए मुख्य मार्ग को सही कराने के लिए चल रहा धरना चौदहवें दिन समाप्त हो गया। शासन-प्रशासन द्वारा टेंडर जारी कर पीड़ित स्थल पर कार्य शुरू किए जाने के बाद, ग्रामवासियों ने संतोष व्यक्त किया और धरना समाप्त करने की घोषणा की।

ग्राम अबूपुर के मुख्य मार्ग की बदहाल स्थिति के कारण स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर निर्वाण फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन छेड़ा, जो चौदह दिन तक जारी रहा। प्रशासन के हस्तक्षेप और टेंडर जारी होने के बाद, सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ हुआ, जिससे आश्वस्त होकर ग्रामवासियों ने धरना समाप्त कर दिया।

धरना समाप्ति की घोषणा संस्थापक ईश्वर चंद्र जी और समाजसेवी हरेंद्र शर्मा जी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से की। इस अवसर पर अमित अग्रवाल, नवरसन गुरु जी, राजीव शर्मा, नितिन चौधरी, प्रमिला, अलका, उज्ज्वल, विलियम, विनय गर्ग जोली, नितिन शर्मा, अंकित शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

ग्रामवासियों ने निर्वाण फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और उनके प्रयासों की सराहना की। इस सफल आंदोलन के बाद, स्थानीय लोग अब जल्द ही एक अच्छी सड़क की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.