अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बाराबंकी क्षेत्र में यातायात डायवर्जन/सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- रिपोर्ट: कपिल सिंह राजपूत
बाराबंकी। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बाराबंकी क्षेत्र में यातायात डायवर्जन/सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण/भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
आपको बताते चले कि महाकुंभ में स्नान के बाद लगातार तीर्थ यात्रियों का अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि दर्शन के लिए अपार भीड़ पहुंच रही है इसी के मध्य नजर किसी भी तीर्थ यात्री या अन्य यात्रियों को कोई परेशानी ना उठानी पड़े। इसी को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एस.बी. शिरोडकर महोदय ने सुदृढ़ एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के लिए कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत चौपुला से किये जा रहे यातायात डायवर्जन/सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण/भ्रमण किया गया एवं सम्बन्धित को सतर्क दृष्टि रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।