बदायूं: आज से हुई ककोड़ा मेला की शुरूआत, जानें क्या है इसका इतिहास

बदायूं के प्रसिद्ध ककोड़ा मेले की आज से शुरूआत हो चुकी है जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी मनोज कुमार और एसएसपी डॉ0ओपी सिंह ने विधिवत् पूजा अर्चना करने के बाद किया।
बता दें कि बदायूं का रूहेलखंड में ककोड़ा मेला को मिनी कुंभ के नाम से भी पहचाना जाता है। रुहेलखंड का मिनी कुंभ कहे जाने वाले बदायूं के ककोड़ा मेले का इतिहास पांच सौ साल से भी ज्यादा पुराना है। कहा जाता है कि इस इलाके पर वर्चस्व के लिए रुहेलाओं ने आक्रमण किया तो ककोड़ देवी ने यहां के जनमानस की रक्षा की। इस युद्ध में देवी का सिर धड़ से अलग हो गया था। उनके धड़ ने युद्ध कर रुहेलाओं को परास्त किया। मंदिर में देवी की प्रतिमा भी इसी स्थिति में स्थापित है। सिर और धड़ अलग-अलग रखा है।
ककोड़ा मेले में सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर से 50 दरोगा, 50 हेडकांस्टेबल, 250 सिपाही, 50 महिला कांस्टेबल तैनात किए गए है। मेले में घुड़सवार पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे। मेले में ककोड़ देवी की झण्डी स्थापना और हवन पूजन के बाद मेला औपचारिक रूप से शुरू की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.