DM मिर्जापुर के आदेशानुसार एवं ADM Fr शिव प्रताप शुक्ल ,ADM भू राजस्व S P सिंह के निर्देश पर SDM सदर गुलाब चन्द्र ने रात्रि में ट्रैफिक व्यवस्था संभाली

  •  मंजय वर्मा की रिपोर्ट

महाकुंभ मे लाखो कि संख्या मे भक्तगण आस्था कि डुबकी लगाकर माता विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए प्रयागराज से मिर्ज़ापुर मे लाखो कि संख्या मे पहुंच रहें है जिससे काफी जाम का सामना करना पड रहा है ऐसे मे प्रयागराज आने वाले वाहनों को जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट, नायाब तहसीलदार सदर सुरेंद्र प्रताप सिंह,CO सिटी जावला SHO कोतवाली विन्ध्याचल, SHO जिगना , ट्राफिक पुलिस , राजस्व कर्मियों के साथ-साथ सुदृढ़ कराया एवं वाहनों का सुगमता से गंतव्य स्थल के लिए रवानगी किया गया।

श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा शास्त्री पुल पर करीब 01 Km तक 1000 कोन लगाकर सड़क को दो भागों में बाटा

महाकुम्भ प्रयागराज-2025 स्नान पर्व माघी-पूर्णिमा व माँ विन्ध्यावासनी धाम में श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा शास्त्री पुल पर करीब 01 Km तक 1000 कोन लगाकर सड़क को दो भागों में बाटा गया जिससे यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से संचालित किया जा सके तथा यातायात/आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो । साथ ही साथ मुख्य मार्गों/तिराहों/चौराहों पर मार्ग सूचक होर्डिंग लगवाया गया जिससे श्रद्धालुजन को गन्तव्य तक पहुँचने में सुलभता हो । इसी क्रम में शास्त्री पुल व शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों/चौराहो/तिराहों पर तीसरी आँख ड्रोन कैमरे से सतत रूप से नजर रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगमता पूर्वक संचालित किया जा रहा है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.