गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में आज दिनांक 12/02/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के “सात दिवसीय विशेष शिविर” का सातवाँ व समापन दिवस प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा के निर्देशन में आयोजित किया गया। शिविर के सातवें दिन की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा और आज के हमारे मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव महोदय ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया। छात्राओं के सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।
समापन दिवस के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने से पहले पिछले 6 दिनों में शिविर के अन्तर्गत हुए सभी कार्यक्रमों की एक समरी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। इसके बाद स्वयं सेविकाओं के द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें अमन के द्वारा एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में अंशिका पटेल, अनुष्का पटेल और गुनगुन गुप्ता के द्वारा डांस प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अगले क्रम में स्वयं सेविकाओं के द्वारा सोशल मैसेज देते हुए एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। समाजशास्त्र विभाग से डॉक्टर सरला चक्रवर्ती ने स्वयं सेविकाओं को प्रेरित करते हुए उन्हें आगे के आने वाले कार्यक्रमों के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में प्राचार्या जी ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद देते हुए आज के समापन कार्यक्रम को समाप्त किया।
शिविर के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाली स्वयं सेविकाओं को प्रेरित और उनका उत्साह वर्धन करने के लिए उन्हें प्राचार्या और मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन एवं मंच संचालन एन0एस0एस0 के दोनों कार्यक्रम अधिकारियों डॉ० प्रीति वर्मा और अवनिशा वर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया।