ऐलनाबाद,12फरवरी (एम पी भार्गव ) शहर के वार्ड न0 2 में संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम संत शिरोमणि गुरू रविदास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम गुरू रविदास महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया, तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में कीर्तन व लंगर का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट के सदस्य नानूराम खालड़िया व अमर सिंह पंवार ने बताया कि सुबह सात बजे से मंदिर की कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया। उन्होंने कहा कि संत रविदास ऐसे महापुरूष है, जिन्होंने जाति धर्म से उपर उठकर दुनिया को एकता भाईचारे का संदेश दिया। गुरू रविदास ने लगभग 6 दशक तक समाज सुधारक व महान विचारक समाजसेवक के रूप में काम किया।
उन्होंने समाज को मेहनत कर खाने, ईमानदारी से जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया। ट्रस्ट के प्रधान हरपाल पूनिया व सहयोगी सुलतान बलडोदिया ने कहा कि ट्रस्ट वार्डवासियों व शहरवासियों के सहयोग से प्रति वर्ष धूमधाम से गुरू रविदास महाराज का प्रकाशोत्सव मनाती है। इस अवसर पर नत्थूराम जिलोवा, बाबूलाल रोलण, भागाराम छापुनिया, लेखराज खालडिया, दलबीर बलडोदिया, गोपीराम लूणा, देवीलाल सुढा, दौलत राम लाखटिया, ओमप्रकाश मेहरड़ा, हनुमान जिलोवा, जोगिंद्र लूणा, अनिल सोढी, रमेश मेहरड़ा, विक्की बिरट, भूप सिंह रोलण, सुरेंद्र मौर्य, गणपत बाबरा, भालाराम राठी, विनोद मेहरड़ा के अलावा अन्य शहरवासी भी उपस्थित थें।