ऐलनाबाद: एडीसी लक्षित सरीन ने किया नेजियाखेड़ा के सरकारी स्कूल का औचक निरीक्षण

बच्चों के साथ खाना खाकर जांची मिड डे मील की गुणवत्ता

ऐलनाबाद, एम पी भार्गव:  गांव नेजियाखेड़ा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) लक्षित सरीन ने बच्चों के बीच जाकर मिड डे मील की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ जमीं पर बैठकर भोजन किया और स्कूल में दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा की।

मिड डे मील और स्कूल सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच

एडीसी लक्षित सरीन ने स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान स्कूल की कार्य प्रणाली, पढ़ाई के तरीकों, सफाई व्यवस्था, पेयजल सुविधा और मिड डे मील की गुणवत्ता का बारीकी से जायजा लिया। बच्चों से बातचीत करते हुए उन्होंने उनसे स्कूल की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

निरीक्षण के बाद एडीसी सरीन ने स्कूल के मुखिया को निर्देश दिए कि बच्चों के भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए क्योंकि यह सीधे बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि भोजन तैयार करने के स्थान पर साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए और नियमित रूप से भोजन की जांच की जाए। इसके अलावा, एडीसी ने स्कूल में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की भी सलाह दी ताकि बच्चों को एक स्वच्छ और सुरक्षित माहौल मिले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.