ऐलनाबाद: राजकीय विद्यालय मिठनपुरा के छात्र अनिल छिंपा ने एनएमएमएस परीक्षा पास की
छात्र को सरकार से मिलेगी स्कॉलरशिप, विद्यालय का बढ़ा मान
ऐलनाबाद, एम पी भार्गव: खंड के गांव मिठनपुरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के आठवीं कक्षा के छात्र अनिल छिंपा ने एनएमएमएस (नेशनल मीन्स कम मेर्ट स्कॉलरशिप) परीक्षा में सफलता हासिल की। अनिल छिंपा, कृष्ण कुमार के सुपुत्र हैं, और अब उन्हें इस परीक्षा को पास करने पर चार वर्षों तक ₹1000 प्रति महीने की स्कॉलरशिप प्राप्त होगी।
विद्यालय का योगदान और शिक्षकों की मेहनत
विद्यालय के प्राचार्य जलंधर सिंह ने इस अवसर पर बताया कि इस परीक्षा में सफल होने से विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ता है और वह भविष्य की किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए तैयार हो जाता है। इस सफलता में विद्यालय के क्लर्क सुनील कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को पिछले वर्षों के टेस्ट और प्रतियोगी पुस्तिकाओं से अभ्यास कराया।
समुदाय और विद्यालय परिवार की बधाई
प्राचार्य ने इस मौके पर समस्त ग्रामवासियों, शहीद भगत सिंह ट्रस्ट मिठनपुरा, और विद्यालय परिवार को बधाई दी और अनिल छिंपा के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से हर वर्ष कुछ छात्र एनएमएमएस परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं, और गांव मिठनपुरा के राजकीय विद्यालय से निकलने वाले छात्र-छात्राएं आज विभिन्न कोचिंग संस्थानों में डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं। विद्यालय में शिक्षा का संतुलित वातावरण और ग्रामवासियों का सहयोग बच्चों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति
प्राचार्य ने यह भी बताया कि इस विद्यालय में बच्चों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है, और यहां के बच्चे 10वीं और 12वीं कक्षा में मेरिट प्राप्त कर रहे हैं, जिससे विद्यालय का मान और प्रतिष्ठा बढ़ रही है।