ऐलनाबाद: विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने हैरिसन विलियम मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्ति पत्र देकर दी बधाई
ऐलनाबाद, एम पी भार्गव: : ऐलनाबाद के युवा नेता हैरिसन विलियम को हाल ही में इंडियन यूथ कांग्रेस द्वारा जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस खुशखबरी के बाद विधायक भरत सिंह बेनीवाल ऐलनाबाद पहुंचे और हैरिसन विलियम को अपने कर कमल से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही उन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर युवा नेता प्रीत जसस्ल, राजेश चाडीवाल, बाबू लाल, सुरेन्द्र धींगड़ा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।