प्रयागराज महाकुंभ: आस्था की डुबकी लगाने उमड़ा जनसैलाब

  • संवाददाता- मंजय वर्मा 

प्रयागराज, 11 फरवरी 2025 – महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आज सुबह 10 बजे तक 74.96 लाख श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, महाकुंभ की शुरुआत से लेकर 10 फरवरी 2025 तक 44.74 करोड़ लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं।

श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला अनवरत जारी है, जिससे संगम तट पर भव्य और दिव्य माहौल बना हुआ है।

यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती और प्रशासन की सुदृढ़ व्यवस्थाओं के चलते इस बार यातायात व्यवस्था बेहतर रही। पहले जहां जाम की समस्या देखने को मिलती थी, वहीं इस बार सुचारू यातायात के कारण श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली है।

महाकुंभ में प्रशासन, पुलिस और स्वयंसेवकों की मुस्तैदी से श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के स्नान और दर्शन कर पा रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे कुंभ में किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

अगले प्रमुख स्नान की तैयारी जारी
महाकुंभ के आगामी प्रमुख स्नान पर्वों के लिए प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए सफाई, परिवहन और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूत किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.