खुशखेड़ा और शेखपुर थाना क्षेत्रों के नागरिकों ने पेश की अपनी समस्याएं, पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने कार्रवाई के निर्देश दिए
टपूकड़ा। भिवाड़ी जिले की पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने सोमवार को खुशखेड़ा थाना परिसर में जनसुनवाई आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने खुशखेड़ा और शेखपुर थाना क्षेत्रों के नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में कई लोगों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की। कुछ नागरिकों ने शिकायत की कि मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई में कोई प्रगति नहीं हो रही है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित जांच अधिकारियों को तुरंत मामले की जांच करने और नागरिकों को अवगत कराने के आदेश दिए।
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मामलों को तत्परता से निपटाया जाए और कोई भी मामला लंबित न रखा जाए। जनसुनवाई के दौरान पुलिस उपाधीक्षक तिजारा, शिवराज सिंह, खुशखेड़ा थाना अधिकारी हनुमान सहाय, शेखपुर थाना अधिकारी, विभिन्न उद्योगपति और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे। इस पहल के माध्यम से पुलिस ने नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर उनके मुद्दों का समाधान निकालने की कोशिश की।