- रिपोर्टर परविंदर सिंह
ऐलनाबाद के नजदीक गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह ममेरा में आज सालाना जोड़ मेला मनाया गया इस अवसर पर आस पास की संगत व पंजाब राजस्थान की संगत अधिक संख्या में पहुंची। इस मौके पर रागी जत्थे कवीसर कथावाचक ढाडी जत्थे भी पहुंचे जिंनो ने हरी जस गा कर संगतों को निहाल किया और पंच प्यारों की तरफ से जो अमृत अभिलाषी थे उन्हें अमृत पान करवाया गया । संत बाबा आत्मा सिंह जी की तरफ से सभी का धन्यवाद किया और कहा कि हमें नशें से बचना चाहिए और अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए और धार्मिक कार्य करना चाहिए।इस मौके पर गुरु का लंगर लगाया गया।