टपूकड़ा: वार्ड 2 के भाजपा प्रत्याशी सुनीता पोसवाल ने किया अनेक गांवों का दौरा

Holi Ad3

टपूकड़ा। तिजारा विधानसभा के वार्ड नंबर 2 एमपीएस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनीता पोसवाल, जो महेंद्र पोसवाल की पुत्रवधू हैं, ने आज अपने चुनावी कार्यक्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत प्रातः 8:00 बजे बाबा लक्ष्मण दास मंदिर, बूरेहड़ा में प्रसाद का भोग लगाकर और बाबा का आशीर्वाद लेकर की।

जनसंपर्क में अनेक गांवों की यात्रा

इसके बाद उन्होंने शहीद मूर्ति स्थल बड़ी कारौली में शहीद राम की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की। इसके बाद सुनीता पोसवाल ने गांवों का दौरा किया, जिसमें कारोली, राबड़का बाबा बलदेव दास मंदिर, कर्मसिवास, महेशरा (अंबेडकर की मूर्ति पर माला अर्पण की), शहीद की मूर्ति, खुशखेड़ा, छोटी कारौली, किशन की ढाणी, स्वामी की ढाणी, रास रानी की ढाणी, बणवीरपुर, बीबीपुर, छापर, लादीया और करमपुर शामिल हैं। उन्होंने गांववासियों से भारी समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त किया और सभी से अपील की कि 14 फरवरी को कमल के बटन को दबाकर महेंद्र पोसवाल की पुत्रवधू को भारी मतों से विजय दिलवाएं।

Holi Ad1
Holi Ad2

कार्यक्रम में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बृज मोहन तंवर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महाबीर पवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश यादव, एमपीएस नेहा गोयल, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री कंचन तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन चौहान, मंडल अध्यक्ष विजय यादव, ऐसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धर्मवीर मेघवाल, एडवोकेट संदीप मेघवाल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री प्रिंस प्रजापत, जिला मंत्री हेमंत यादव, उद्योग प्रकोष्ठ के संयोजक राजपाल यादव, मास्टर मंगतुराम यादव, रामविजय शेखावत, मास्टर महेंद्र यादव, वीरेंद्र चौहान, जितेंद्र सिंह, बीपी सिंह, मनीष और अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.