तिजारा: तिजारा रूंध में “बाघ परियोजना सरिस्का” से विस्थापित हुए परिवारों को जमीन की खातेदारी अधिकार वितरण कार्यक्रम के तहत 21 परिवारों को खातेदारी अधिकार का पट्टा सौंपा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव और अध्यक्षता राजस्थान सरकार के मंत्री श्री संजय शर्मा ने की।