
- रिपोर्ट: मंजय वर्मा, मिर्जापुर
मिर्जापुर: जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने रविवार शाम मां विंध्यवासिनी धाम मेला की व्यवस्था का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय को निर्देशित किया कि भीड़ नियंत्रण के लिए डाइवर्जन की व्यवस्था की जाए, जिससे श्रद्धालुओं का दबाव पूरे मेला क्षेत्र में समान रूप से बंटे और अव्यवस्था न हो।

महाकुंभ 2025 को लेकर सख्ती
प्रयागराज महाकुंभ-2025 के आगामी स्नान पर्व और मां विंध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, यातायात और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने भी थाना विंध्याचल क्षेत्र में प्रमुख स्थानों का दौरा किया।

अधिकारियों को मिले दिशा-निर्देश
आज 9 फरवरी 2025 को गैपुरा चौराहा सहित अन्य प्रमुख तिराहों और चौराहों का निरीक्षण कर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए, जिससे भीड़ को सुव्यवस्थित किया जा सके और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।