
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में अलवर जिले के तिजारा में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।
तिजारा के प्रसिद्ध दूधाधारी हनुमान बगीची मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और जमकर पटाखे फोड़े। इस मौके पर तिजारा शहर मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता, पार्षद अनिल बंसल, निरंजन सेन, विशंभर सैनी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कंवर सिंह चौधरी, मंत्री साहिल राठौर, सोनू हिंदू, देशराज यादव, सुरेंद्र, राकेश कुमार समेत भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
इस जीत को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की नीतियों की जीत बताया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनता ने विकास और सुशासन के मुद्दे पर भाजपा को बहुमत देकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है।


भाजपा की यह जीत पार्टी के लिए एक बड़ा राजनीतिक मोड़ साबित हो सकती है, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
दिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओ ने लड्डू बांटे
तिजारा दिल्ली में भाजपा की जोरदार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने देशपाल यादव के नेतृत्व में तिजारा में लड्डू बांटे। देशपाल यादव ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भुपेंद्र यादव के विकास के विजन की जीत बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जिस प्रकार से ट्रांसपेरेंसी के साथ बिना किसी भेदभाव के तमाम राज्यों में बीजेपी की सरकारें काम कर रही है। उसी का परिणाम है कि दिल्ली की जनता ने भी बीजेपी को चुना है। इस अवसर पर ओबीसी प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह गुर्जर, ओमप्रकाश यादव, रविन्द्र, जेपी यादव, कंवर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।