इंस्पेक्टर मीरापुर रवेन्दर सिंह यादव ने मीट व्यापारियों के साथ किया बैठक का आयोजन
अवैध गौकशी करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई, किसी भी कीमत पर नही बख्शे जाएंगे अपराधी..
मीरापुर। इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह यादव ने शनिवार को मीट व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया..इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण रखना उनकी पहली प्राथमिकता है..
इंस्पेक्टर ने बताया कि मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन के निर्देश पर कस्बे में मीरापुर थाना क्षेत्र के मीट व्यापारियों के साथ बैठक किया जा रहा है अगर कोई भी गोकशी करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी..
उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले व्यक्ति अब सीधे जेल जायेगे और अवैध गौकशी किसी भी सूरत में नही होने दी जायेगी ..उन्होंने कहा कि आपकी मीट की दुकान कभी भी चेक की जा सकती है और सभी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे।
इस मोके पर मीट व्यापारी इक़बाल कुरैशी,असलम कुरैशी,मुस्तकीम कुरैशी,अफजाल कुरैशी,इस्लाम कुरैशी,सरफ़राज़ कुरैशी,आरिफ कुरैशी,राशिद कुरैशी,मूसा कुरैशी,रहीस कुरैशी,अरशद कुरैशी,सईद कुरैशी,आशु कुरैशी, अनीस कुरैशी,नौशाद कुरैशी,शहजाद कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।