सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को ‘प्रशासनिक क ख ग’ से रूबरू कराने की अनूठी पहल
'प्रशासन से परिचय' कार्यक्रम से विद्यार्थियों को सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली से कराया जा रहा अवगत
ऐलनाबाद (सिरसा), (एम पी भार्गव): जिले के सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल शुरू की है, जिसका नाम ‘प्रशासन से परिचय’ है। इस पहल के तहत विद्यार्थियों को जिला प्रशासन के कामकाज से परिचित कराया जाता है, ताकि वे सरकारी तंत्र के कार्यों को करीब से समझ सकें।
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली से अवगत कराना है, ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े और वे प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अच्छे से समझ सकें। उन्होंने बताया कि सिरसा पहला जिला है, जहां इस तरह का कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रत्येक सरकारी स्कूल से 5 मेधावी विद्यार्थियों (2 गर्ल स्टूडेंट्स सहित) को शामिल किया जाता है।
विद्यार्थियों को प्रशासनिक कार्यप्रणाली से परिचित कराना
दो दिवसीय इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उपायुक्त कार्यालय सहित अन्य सरकारी कार्यालयों का भ्रमण कराया जाता है। इसके अलावा, उन्हें सरकारी विभागों, औद्योगिक, कृषि और शैक्षणिक संस्थानों की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया जाता है। विद्यार्थियों को समाधान शिविर की कार्यप्रणाली, परिवार पहचान पत्र, नगर परिषद के कूड़ा संग्रहण प्रणाली, सड़क सुरक्षा नियम, बाल अधिकार और एफआईआर से संबंधित जानकारी दी जाती है। साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों जैसे वीटा मिल्क प्लांट, राइस मिल आदि का भ्रमण कर उन्हें औद्योगिक प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी जाती है।
छात्राओं का अनुभव: प्रशासनिक प्रक्रियाओं को समझने का मिला अवसर
कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राएं निशा और पूजा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस भ्रमण के दौरान उन्होंने समझा कि हमारे शहर और गांव को कैसे स्वच्छ रखा जा सकता है। साथ ही, समस्या का समाधान करने की प्रक्रिया, आवेदन भेजने की प्रक्रिया जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलीं, जो भविष्य में काम आएंगी। उन्हें सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली, सरल केंद्र में दस्तावेज बनवाने, मनरेगा और उद्योगों की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई।
समग्र विकास की दिशा में एक कदम और योगदान
अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने इस पहल में योगदान देने वाले सभी अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए सभी का योगदान जरूरी है। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी वेदसिंह दहिया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटाराम, नोडल अधिकारी अमित मनहर, प्रवीण रानी, और रीटा रानी को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। इस पहल के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं, औद्योगिक विकास और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे भविष्य में बेहतर नागरिक बन सकें।