केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने मुंबई में ड्रग नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दी बधाई

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुंबई में एक बड़े ड्रग नेटवर्क को ध्वस्त कर भारत के ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए अपनाई गई टॉप-टु-बॉटम जांच रणनीति की सफलता का प्रमाण है।

अपने पोस्ट में अमित शाह ने लिखा, “भारत जीरो टॉलरेंस के साथ ड्रग कार्टेल को कुचल रहा है। मुंबई में उच्च श्रेणी के कोकीन, गांजा और कैनबिस गमीज़ की जब्ती और चार लोगों की गिरफ्तारी ने यह साबित कर दिया कि भारत इस मामले में शून्य सहनशीलता नीति अपना रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए अपनाई गई टॉप-टु-बॉटम जांच रणनीति की सफलता का प्रमाण है। इस बड़ी सफलता के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को बधाई।”

एनसीबी मुंबई द्वारा की गई मादक पदार्थों की जब्ती की यह कार्रवाई जनवरी 2025 में 200 ग्राम कोकीन की जब्ती के बाद मिले सुरागों के आधार पर की गई थी। इस कार्रवाई में एनसीबी की मुंबई जोनल यूनिट ने खुफिया जानकारी और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए तस्करी के स्रोत तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की। 31 जनवरी को नवी मुंबई से 11.540 किलोग्राम कोकीन, 4.9 किलोग्राम हाइब्रिड स्ट्रेन हाइड्रोपोनिक वीड/गांजा और 200 पैकेट (5.5 किलोग्राम) कैनबिस गमीज़ के अलावा 1 लाख 60 हजार रुपये बरामद किए गए।

शुरुआत में, एनसीबी ने मुंबई के एक अंतरराष्ट्रीय कूरियर एजेंसी से एक पार्सल में मादक पदार्थ की बरामदगी की थी, जो ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था। एनसीबी की मुंबई यूनिट ने इस पार्सल के स्रोत का पता लगाते हुए नवी मुंबई में मादक पदार्थों को छिपाकर रखा हुआ पाया।

जांच से यह भी सामने आया है कि यह ड्रग सिंडिकेट विदेश में स्थित लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा था और जब्त किए गए मादक पदार्थों की कुछ मात्रा अमेरिका से मुंबई लाकर कूरियर सेवाओं और मानव वाहकों के जरिए भारत और विदेशों में भेजी जा रही थी। इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और जांच जारी है।

https://twitter.com/AmitShah/status/1887823151180186107

Leave A Reply

Your email address will not be published.