राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय ब्यूटी और वेलनेस कार्यशाला का समापन

(रिपोर्ट: एमपी भार्गव) ऐलनाबाद: स्थानीय सीएमआरजे गवर्नमेंट कॉलेज में ब्यूटी और वेलनेस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया। कार्यशाला के तीसरे और अंतिम दिन ब्यूटी विशेषज्ञ नीरज कटारिया ने हेयर स्पा, क्रीम और एलोवेरा जेल के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी।

छात्राओं को दी गई आधुनिक सौंदर्य तकनीकों की जानकारी
महाविद्यालय के जन संपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल से संबंधित आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना और उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था।

कार्यशाला में स्किन केयर, वैक्सिंग, बेसिक मेकअप सहित सौंदर्य और समग्र स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। छात्राओं ने विभिन्न सौंदर्य उत्पादों और तकनीकों पर आयोजित व्यावहारिक सत्रों में भाग लिया, जिससे उन्हें प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ।

समापन समारोह में सम्मान और आभार प्रकट
कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया। समापन सत्र में प्राचार्या डॉ. अमनप्रीत कौर ने विशेषज्ञ नीरज कटारिया को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस दौरान कार्यशाला की संयोजक प्रो. कुलजीत कौर ने मंच संचालन किया और प्रो. सुरेश कुमारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दर्ज कराई और कार्यशाला को सफल बनाया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.